Wing Commander Abhinandan Varthman को वीर चक्र के बाद अब मिलेगा ये सम्मान | वनइंडिया हिंदी

2019-10-06 248

After Veer Chakra Wing Commander Abhinandan's 51 Squadron to be awarded unit citation..Indian Air Force Wing Commander Abhinandan Varthaman' 51 Squadron will be awarded unit citation by Air Chief Marshal R K S Bhadauria for thwarting Pakistani aerial attack and shooting down their F-16 fighter aircraft on Feb 27, earlier this year

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बीते 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तानी विमानों के हमले को विफल करने वाले जांबाज पायलटों को सम्‍मानित करेंगे। सम्‍मानित किए जाने वाले पायलटों में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और स्कवॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल शामिल हैं। अभिनंदन की तरफ से यह अवॉर्ड कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की 51 स्क्वाड्रन को भारतीय वायु सेना के चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया पाकिस्तानी हवाई हमले को विफल करने और 27 फरवरी को पाकिस्तानी एफ-16 की शूटिंग के लिए यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

#Abhinandan #WingCommanderAbhinandanVarthman #AbhinandanAward